हल्द्वानी में गर्मी ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, पारा 42 डिग्री पार, जानें वजह

The scorching heat in Haldwani has destroyed the record of 20 years
Spread the love

Weather:हल्द्वानी शहर में पड़ रही गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। दिन भर उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान रहे। रविवार को ज्येष्ठ नक्षत्र में सबसे गर्म नौ दिन में हल्द्वानी का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार करीब 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री तापमान सर्वाधिक रहा है। पंतनगर कृषि विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह के मुताबिक मई माह में इतना तापमान कभी नहीं रहा। करीब 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री सर्वाधिक रहा था।

नौतपा में बढ़ रही गर्मी

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सबसे ज्यादा गर्मी जेठ माह में नौतपा के समय ही रहती है। अन्य महीनों में तापमान इतना ज्यादा नहीं पहुंचता है। नौतपा काल 25 मई से शुरू हो चुका है और दो जून तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंच जाता है, जिससे धरती का तापमान बढ़ने लगता है। इसी के कारण हल्द्वानी शहर में गर्मी बढ़ रही है।

पहाड़ के कई इलाकों में ठंड

लगातार हो रही बारिश से पहाड़ के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। कई इलाकों में लोग शाम के वक्त स्वेटर या जैकेट पहन रहे हैं। पर्यटक इस मौसम का काफी लुत्फ उठा रहे हैं। आईएमडी के मुताबिक पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। रविवार को पहाड़ में इतनी बारिश हुई कि गधेरे भी उफान पर आ गए थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *