Google का बड़ा गिफ्ट:Find My Device Network किया लॉन्च, जानें खासियत

Google has launched Find My Device network
Spread the love

Google ने लंबे इंतजार के बाद Find My Device Network लॉन्च कर दिया है। फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क की घोषणा गूगल ने पिछले साल की थी और उसके बाद से इसकी लगातार टेस्टिंग चल रही थी। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क जल्द ही रिलीज किया जाएगा। यह एपल के फाइंड माय एप की तरह काम करेगा, जिसकी मदद से मोबाइल के अलावा अन्य स्मार्ट गैजेट भी ट्रैक किए जा सकेंगे।

ऑफलाइन मोड पर भी करेगा काम

अक्सर सबसे बड़ी दिक्कत डिवाइस के ऑफलाइन मोड में होती है। गूगल ने फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क के साथ इस समस्या को दूर कर दिया है। गूगल ने कहा है कि फाइंड माय डिवाइस नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइस को ट्रैक करने के लिए डिवाइस का इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी नहीं है।

बंद फोन को भी किया जा सकेगा ट्रैक

फाइंड माइ डिवाइस नेटवर्क से लोग Pixel 8 और Pixel 8 Pro यूजर्स फोन के बंद होने के बाद भी अपने फोन को ट्रैक कर सकेंगे। पिक्सल के अलावा इसका सपोर्ट जल्द ही अन्य कंपनियों के फोन और गैजेट्स पर भी मिलने लगेगा। जल्द ही अरबों यूजर्स का इंतजार खत्म हो जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *