गेस्ट हाउस के पास मिला युवती का शव, मां जेल में बंद, पिता ने खोला राज

There is a sensation after the dead body of a girl was found in Kichha police station area
Spread the love

US Nagar News:किराए के मकान में रह रही 20 वर्षीय एक युवती का शव लोनिवि गेस्ट हाउस किच्छा के पास संदिग्ध हालात में बरामद होने से हड़कंप मचा हुआ है। किच्छा के कोतवाल सुंदरम शर्मा के मुताबिक सोमवार को सूचना मिली कि एक युवती का शव लोनिवि गेस्ट हाउस के पास पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची जिसकी शिनाख्त पिंकी (20) पुत्री कुलदीप निवासी हाथीखाना मोहल्ला के रूप में हुई। मृतका पिंकी अपनी 12 वर्षीय बहन रिंकी और चार वर्षीय भांजी खुशी के साथ पंजाबी मोहल्ले में किराए पर रहती थी। मृतका के पिता कुलदीप ने बताया कि वह हल्द्वानी रोड पर टायर की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी आशा कई साल पहले नशा और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थीं और वह उसे छोड़कर तीन बेटियों के साथ अलग रहने लगी। पिता के मुताबिक मृतका नशे की आदी थी।

ठगी के मामले में गिरफ्तार हुई थी मां

पिंकी की मां आशा और बहन को पिछले साल मेरठ पुलिस ले गई थी। आरोप था कि दोनों ने एक व्यक्ति को विवाह करने के नाम पर ठग लिया था, तब से दोनों मेरठ जेल में हैं। तब से पिंकी रिंकी और खुशी के साथ रहने लगी थी। बताया कि पिंकी उसकी दुकान पर आई थी लेकिन बाद में उसे पुलिस से पिंकी की मौत की खबर मिली। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *