पढ़ाई को दिल्ली गई युवती लिव इन साथी संग लौटी, मच गया हंगामा
Religious Conversion:फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने दिल्ली गई पिथौरागढ़ की एक युवती वहां से लिव इन में साथ रह रहे युवक को लेकर घर लौटी तो पूरे इलाके में हंगामा मच गया। धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने दोनों को अलग करने के लिए गांव में पंचायत भी की, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका।
Religious Conversion:पिथौरागढ़ नगर से लगे एक गांव की युवती करीब ढाई साल पूर्व इंटर मीडिएट की पढ़ाई के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने दिल्ली गई। वहां उसकी मुलाकात यूपी के बिजनौर निवासी एक युवक से हुई, जो दिल्ली में डीजे का कार्य करता है। दोनों बीते एक वर्ष से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। दो दिन पूर्व युवती अपने लिव इन साथी को साथ लेकर अपने गांव लौटी।
धर्म परिवर्तन का लगा रहे आरोप
युवती के परिजनों ने युवक पर उसे बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में तहरीर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है। कोतवाल राजेश यादव के मुताबिक दोनों बालिग हैं। युवक का शांति भंग में चालान किया गया है।
गांव में बुलाई पंचायत, नहीं बनी बात
परिजनों ने पूछताछ की और जब दोनों के संबंध और युवक के बारे में उन्हें जानकारी मिली तो वह हैरान रह गए। कुछ ही समय में बात पूरे गांव में फैल गई थी। बीते रोज गांव में पंचायत हुई, लेकिन युवती ने ग्रामीणों की बात नहीं सुनी और युवक के साथ रहने की जिद करने लगी। शुक्रवार को परिजन, ग्रामीण और युवक-युवती कोतवाली पहुंचे। कई घंटे की चर्चा के बाद भी मामले का कोई हल नहीं निकला।