दो गाड़ियों पर गिरी विशालकाय चट्टान:एक की मौत, पांच घायल

A rock broke and fell on the car on Gangotri Highway
Spread the love

उत्तरकाशी-गंगोत्री हाईवे के पास डबरानी में अचानक चट्टान टूट गई। चट्टान टूटकर नीचे से गुजर रही दो गाड़ियों के ऊपर आ गिरी। चट्टान के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डबरानी के पास पहाड़ी में आग भी लगी है। हादसा वहीं पर हुआ जहां आग लगी हुई थी। गंभीर घायल दो लोगों को एयर लिफ्ट किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.विक्रम के मुताबिक गंभीर घायलों में दो लोगों को एयरलिफ्ट कर जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य मरीजों को भी जरुरत पड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया जाएगा।

हर्षिल भेजे गए घायल

शुक्रवार को हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई थी। अभी तक एक मृतक और पांच घायलों का रेस्क्यू किया जा चुका है। घायलों को उपचार के लिए हर्षिल भेज दिया गया है। पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिर रहे हैं।

यातायात रोका गया
डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत और बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व टीम, आपदा टीम घटना स्थल पर पहुंची हुई है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से यातायात को सुरक्षित स्थान पर रोक दिया गया है। गंगोत्री और हर्षिल के बीच करीब 500 वाहन रुके हुए हैं। मार्ग से बोल्डर को हटाने का काम जारी है। पूरी तरह मार्ग सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा।




Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *