Big Breaking:धौलछीना में खाई में गिरा गैस सिलिंडर का वाहन, दो की मौत
accident in Almora:पिथौरागढ़ जा रहा गैस सिलेंडर से भरा एक कैंटर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गया। हादसे में चालक और हेल्पर की मौत हो गई। घटना से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
accident in Almora:धौलछीना थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एसओ सुशील कुमार के मुताबिक शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे गैस सिलेंडर से भरा केंटर UK04CB 3110 हल्द्वानी से बेरीनाग की ओर जा रहा था। वाहन को बागेश्वर के थाना कपकोट ग्राम कर्मी निवासी हरीश चंद्र बिष्ट पुत्र प्रवीन सिंह चला रहा था। वाहन में हेल्पर भी मौजूद था। मंगलता के पास चालक कैंटर से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते कैंटर जैनल नदी में समा गया। वाहन खाई में गिरने की सूचना मिलते ही आसपास के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे। ग्राम प्रहरी की सूचना पर धौलछीना थाने से पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई थी।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
एसओ सुशील कुमार के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंच गई थी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए चालक और हेल्पर को सेराघाट अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस से मिली सूचना के आधार पर मृतक के परिजन भी यहां पहुंच गए। पंचनामे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।