बागेश्वर में भीषण सड़क हादसा:दो सगे भाइयों सहित चार की मौत

Four people have died after their car fell into a ditch in Bageshwar
Spread the love

बागेश्वर में बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर चिड़ंग के पास रविवार सुबह करीब पांच बजे एक कार खाई में जा गिरी। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। वाहन खाई में गिरते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और राजस्व की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद शवों को बाहर निकाला गया।

एक ही गांव के थे तीन युवक

बताया जा रहा है कि मृतकों में तीन युवक एक ही गांव के थे। युवक गांव में पूजा के लिए बागेश्वर में सरयू नदी से गंगाजल लेने आ रहे थे। बताया जा रहा है कि गांव में नवरात्र पर पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के लिए गंगाजल लेने के लिए वह युवक रविवार तड़के बागेश्वर आ रहे थे।

हादसे में इन्होंने गंवाई जान

कार अनियंत्रित होकर सीधे गधेरे में जा गिरी थी। हादसे में कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त कमल प्रसाद (26) पुत्र लक्ष्मण राम निवासी वडयूड़ा रीमा, नीरज कुमार (25) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायाल दोफाड़, दीपक आर्या (22) पुत्र हरीश राम निवासी जुनायल दोफाड़, कैलाश राम (,24) पुत्र देव राम निवासी जुनायल दोफाड़ के रूप में हुई है। दुर्घटना में मारे गए नीरज और दीपक सगे भाई बताए जा रहे हैं। 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *