भीषण सड़क हादसे में गर्भवती सहित चार लोगों की मौत, तीन घायल

The car was also destroyed in the accident in Rudrapur
Spread the love

horrific road accident:उत्तराखंड के रुद्रपुर में नैनीताल हाईवे पर पीएसी गेट के पास बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। एक कार ने ई-रिक्शे को जोरदार टक्क्कर मार दी। हादसे में एक गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। यहां एक  परिवार ई-रिक्शा से गर्भवती महिला को जिला अस्पताल ले जा रहा था। हादसे में ई-रिक्शा चालक 30 वर्षीय मनोज साहनी, 45 वर्षीय उर्मिला, 35 वर्षीय विभा और 20 वर्षीय गर्भवती ज्योति निवासी भुरारानी  सुभाष कॉलोनी रुद्रपुर की जिला अस्पताल में मौत हो गई।  इस भीषण हादसे में 38 वर्षीय कांति देवी, 36 वर्षीय ललिता और चालक बब्लू निवासी बरेली गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ज्योति की देवरानी-जेठानी की भी मौत

इस हादसे में जान गंवाने वाली गर्भवती ज्योति की उर्मिला जेठानी और विभा देवरानी थी। उर्मिला के पति की पूर्व में ही मौत हो चुकी है। उर्मिला के पांच बच्चे हैं। उर्मिला मजदूरी करती थी। बताया जा रहा है कि  विभा के पति प्रमोद एलआईसी एजेंट हैं। इस हादसे से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

मनोज के बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

हादसे में घायल हुई ललिता भी मृतक उर्मिला की देवरानी है। मृतक मनोज के चार बच्चे हैं। मृतक मनोज आरएएन स्कूल के पास सरस्वती विहार कॉलोनी में रहते थे। मनोज की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक ज्योति बिहार की रहने वाली थी और डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। ज्योति का पति रविन्द्र साहनी कंपनी में काम करता है। मृतक ज्योति की सास कांति देवी बरेली के अस्पताल में भर्ती हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *