चार दिनी कुमाऊं दौरे पर पहुंचे सचिन तेंदुलकर:जानें किन स्थलों का करेंगे भ्रमण
पूर्व क्रिकेटर (former cricketer) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) आज चार दिन के कुमाऊं दौरे पर पहुंचे हैं। सचिन तेंदुलकर चार दिन के दौरान कुमाऊं के विभिन्न धार्मिक और पर्यटक क्षेत्रों का भ्रमण कर सकते हैं। आगे पढ़ें कि सचिन अगले चार दिन तक कहां-कहां का भ्रमण कर सकते हैं…
पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर चार दिनी कुमाऊं भ्रमण पर पहुंचे हैं। उन्होंने आज पंतनगर सिडकुल स्थित एक सोलर कंपनी के प्लांट का उदघाटन किया। उनके शहर में पहुंचने की जानकारी मिलते ही तमाम फैंस उनसे मिलने के लिए बेताब हो उठे थे। सचिन तेंदुलकर गुरुवार को पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। थे। कुछ ही देर बाद पंतनगर में सचिन के पहुंचने की जानकारी पूरे कुमाऊं में फैल चुकी थी। हालांकि कड़ी सुरक्षा के कारण फैंस सचिन से मिल नहीं पाए थे।
कुमाऊं के इन स्थलों का कर सकते हैं भ्रमण
पंतनगर सिडकुल पहुंचने पर सचिन तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का उदघाटन किया। बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर रामनगर में जिम कॉर्बेट, कैंची धाम, रानीखेत, अल्मोड़ा, जागेश्वर धाम, कौसानी और मुनस्यारी भी जा सकते हैं।
चार दिन तक रहेंगे कुमाऊं की वादियों में
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर चार दिनी कुमाऊं भ्रमण पर आए हैं। बताया जा रहा है कि वह 31 मार्च की दिन में इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली लौटेंगे। इधर, सचिन तेंदुलकर के कुमाऊं पहुंचने पर उनके फैंस बेहद खुश हैं।