आज सभी जिलों में बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी का पूर्वानुमान
Latest forecast:उत्तराखंड में आज मौसम घनघोर हो गया है। आईएमडी ने आज पूरे राज्य में बारिश और 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही आज कई जिलों में आकाशीय बिजली कड़कने का अलर्ट है।

Latest forecast:उत्तराखंड में आज मौसम करवट बदल रहा है। सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ असर दिखाने लगा है। आईएमडी ने आज राज्य हर जिले में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि आज पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चम्पावत जिलों में कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, यूएस नगर और हरिद्वार जिले में कही-कही बारिश की संभावना है।
आसमानी बिजली कड़कने के आसार
आईएमडी के मुताबिक आज उत्तराखंड में तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी हो सकती है। साथ ही आज हरिद्वार, पौड़ी, देहरादून, यूएस नगर और नैनीताल जिले में कही-कही आकाशीय बिजली कड़कने के भी आसार हैं। 24 से 28 जनवरी तक पूरे उत्तराखंड में मौसम साफ रहने का अनुमान है। आज राज्य में सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है। नगर निकाय चुनाव के चलते आज बंद बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में ठंड के कारण चहल-पहल कम है।
ये भी पढ़ें- आज और कल पूरे उत्तराखंड में बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें-Big action:पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़ी 70 करोड़ की जमीन ईडी ने की अटैच