एम्स की परीक्षा में नकल कराते पांच गिरफ्तार:दो डॉक्टर भी शामिल

Police have arrested five people for cheating in AIIMS exam
Spread the love

cheating in exam:ऑल इंडिया स्तर पर एम्स की ओर से आयोजित एमडी परीक्षा (इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2024) में नकल कराते पांच युवकों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है। परीक्षा केंद्रों से परिक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र की फोटो खींचकर टेलीग्राम के माध्यम से अभियुक्तों को उपलब्ध कराई थी। आरोपी उसके उत्तर टेलीग्राम के माध्यम से भेज रहे थे। पुलिस के मुताबिक परीक्षार्थियों को नकल कराने में एम्स ऋषिकेश के दो डॉक्टर भी शामिल हैं। आरोपियों ने  प्रत्येक अभ्यर्थी को एमडी की परीक्षा में पास कराने के एवज में 50 लाख रुपए लिये लिए थे।

हिमाचल के केंद्रों पर करा रहे थे नकल

पुलिस को परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान परिक्षार्थियों को अनुचित माध्यमों से नकल कराए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ऋषिकेश पुलिस और एसओजी देहात की संयुक्त टीम ने रविवार देर रात को बैराज रोड पर एक टाटा सफारी DL3CW5412 में बैठे पांच लोगों को एम्स की एमडी परीक्षा में कांगडा हिमाचल के परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन एवं टैब के माध्यम से प्रश्न पत्रों के उत्तर उपलब्ध कराते हुए गिरफ्तार किया।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

– अजीत (44) पुत्र स्व. सतवीर सिंह निवासी, मकान नंबर 540 सेक्टर आठ जिला जींद हरियाणा। 
– अमन शिवाच (24)  पुत्र अर्जुन निवासी गली नंबर 18/10 विकास कॉलोनी रोहतक हरियाणा। 
– वैभव कश्यप(23) पुत्र संजीव कश्यप, निवासी 260 अंबिका एनक्लेव सनौर पटियाला पंजाब।
– विजुल गौरा (31) पुत्र गोविंद लाल निवासी 2/5 पटेल नगर जिला हिसार हरियाणा।
– जयंत ( 22)पुत्र प्रकाश निवासी मकान नंबर 423 डिफेंस कॉलोनी जिला हिसार हरियाणा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *