समय पर बस नहीं चलने पर हंगामा:सरेआम चले लात-घूसे, चालक फरार

तय समय से पांच घंटे बाद भी निजी वॉल्बो बस नहीं चलने को लेकर हल्द्वानी में हंगामा हो गया। देखते ही देखते यात्रियों और चालक-परिचालक में झड़प हो गई। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। मौका पाकर चालक और परिचालक बस छोड़ फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार हल्द्वानी के 50 लोगों ने एक ट्रेवल एजेंसी की वॉल्वो बस में बरेली, रामपुर और लखनऊ के लिए ऑनलाइन सीट बुक की थी। बस को रविवार रात 8:30 बजे शीशमहल से रवाना होना था। यात्रियों में दस महिलाएं और बच्चे भी थे। रात 12 बजे तक चालक-परिचालक ने बस स्टार्ट नहीं की। यात्रियों का आरोप है कि चालक-परिचालक एसी खराब बताकर टालमटोल करते रहे। यात्रियों ने जब नाराजगी जाहिर की तो बस के परिचालक ने उनसे अभद्रता शुरू कर दी। उसके बाद मौके पर हाथापाई शुरू हो गई थी।
मौके पर पहुंची पुलिस
हंगामा बढ़ने पर यात्रियों ने डायल 112 में सूचना दी। उसके बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। तब तक चालक-परिचालक बस छोड़कर फरार हो चुके थे। काठगोदाम थाने के एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि वॉल्वो बस के दस्तावेज नहीं थे। न ही बस चालक का ड्राइविंग लाइसेंस था। बस भी नो-पार्किंग जोन में खड़ी थी। पुलिस ने बस को सीज कर दिया है। देर रात 1 बजे यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया।