अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी और व्यापारियों में मारपीट:बखेड़ा
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) पर तैनात एसएसबी (SSB) और व्यापारियों के बीच सामान की जांच के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार भी बंद करा दिया था।
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर व्यापारी सुरेन्द्र रायपा अपने चार साथियों के साथ नेपाल के दार्चुला से खरीदारी कर भारत के धारचूला की तरफ लौट रहे थे। एसएसबी के मुताबिक महिला कर्मियों ने जब व्यापारियों से सामान की जांच कराने को कहा तो वह आनाकानी करने लगे। एसएसबी का आरोप है कि व्यापारियों ने उनके जवानों के साथ मारपीट की। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का भी आरोप है कि एसएसबी ने उनके साथ मारपीट की है। उन्होंने जवानों पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है।
धारचूला बाजार कराया बंद
एसएसबी जवानों और व्यापारियों के बीच हुई मारपीट से नाराज व्यापारियों ने घटना के विरोध में धारचूला का बाजार बंद कराया। व्यापारियों ने दोषी एसएसबी जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बुधवार से अंतरराष्ट्रीय झूलापुल में ताला डालने की चेतावनी दी। मंगलवार को होली के बीच यहां सुबह से ही तनावपूर्ण स्थिति रही।
एसडीएम से की मुलाकात
व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह थापा के नेतृत्व में आधे दिन बाद घटना के विरोध में दो बजे से बाजार बंद कराया। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को नेपाल से आ रहे व्यापारी सुरेन्द्र रायपा को अकारण जांच के नाम पर परेशान कर एसएसबी कर्मियों ने मारपीट कर घायल कर दिया । इससे उनके सिर पर चोट आई है और तीन टांके लगे हैं। व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर प्रकरण में कार्रवाई की मांगा की।