अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी और व्यापारियों में मारपीट:बखेड़ा

Dharchula traders talked to officers regarding SSB issue
Spread the love

बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर व्यापारी सुरेन्द्र रायपा अपने चार साथियों के साथ नेपाल के दार्चुला से खरीदारी कर भारत के धारचूला की तरफ लौट रहे थे। एसएसबी के मुताबिक महिला कर्मियों ने जब व्यापारियों से सामान की जांच कराने को कहा तो वह आनाकानी करने लगे। एसएसबी का आरोप है कि व्यापारियों ने उनके जवानों के साथ मारपीट की। वहीं दूसरी ओर व्यापारियों का भी आरोप है कि एसएसबी ने उनके साथ मारपीट की है। उन्होंने जवानों पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है।

धारचूला बाजार कराया बंद

एसएसबी जवानों और व्यापारियों के बीच हुई मारपीट से नाराज व्यापारियों ने घटना के विरोध में धारचूला का बाजार बंद कराया। व्यापारियों ने दोषी एसएसबी जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बुधवार से अंतरराष्ट्रीय झूलापुल में ताला डालने की चेतावनी दी। मंगलवार को होली के बीच यहां सुबह से ही तनावपूर्ण स्थिति रही।

एसडीएम से की मुलाकात

व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह थापा के नेतृत्व में आधे दिन बाद घटना के विरोध में दो बजे से बाजार बंद कराया। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार को नेपाल से आ रहे व्यापारी सुरेन्द्र रायपा को अकारण जांच के नाम पर परेशान कर एसएसबी कर्मियों ने मारपीट कर घायल कर दिया । इससे उनके सिर पर चोट आई है और तीन टांके लगे हैं। व्यापारियों ने एसडीएम से मुलाकात कर प्रकरण में कार्रवाई की मांगा की।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *