भाजपा महिला नेत्री सिपाही संग फरार, ढाई करोड़ के जेवर भी ले गई साथ

A woman BJP leader has absconded with a policeman in UP
Spread the love

BJP Mahila Netri News:भाजपा की एक महिला नेता करोड़ों के जेवर लेकर एक सिपाही के साथ फरार हो गई है। ये मामला यूपी के भदोही का है।  यहां एक महिला भाजपा नेता अपने पति को छोड़कर एक सिपाही के साथ फरार हो गई। पति ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंप पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है। भाजपा की ओर से चुनाव लड़ चुकी महिला नेता उसी के घर में किराए पर रहने वाले एक सिपाही के साथ भाग गई। महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी करोड़ों रुपए के जेवर लेकर गई है। बताया जा रहा है कि वह महिला नेता भदोही से चेयरमैन का चुनाव भी लड़ चुकी है। अब वह सिपाही के साथ फरार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि महिला के दो बच्चे भी हैं। जिसमें सात साल के बेटे को वो अपने साथ ले गई है। महिला के पति भी भाजपा के नेता हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि घर से लगभग ढाई करोड़ के जेवर और नगदी लेकर पत्नी सिपाही के साथ भाग गई है।

30 साल के सिपाही संग भागी 45 साल की नेत्री

महिला भाजपा नेता के पति ने सिपाही पर आरोप लगाया है कि वह उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। उसकी पत्नी 45 साल की है और सिपाही की उम्र 30 साल का। दोनों में कोई मेल नहीं है। पीड़ित पति का कहना है कि  रुपयों के लिए सिपाही पत्नी को लेकर भागा है। पति ने आरोप लगाए कि सिपाही उसकी हत्या भी कर सकता है।

ये भी पढ़ें: जल्द लागू होगा भू-कानून, माफिया पर कसेगी नकेल, सीएम का बड़ा बयान

सात साल के बच्चे को भी ले गई

पीड़ित पति के मुताबिक उसकी पत्नी घर छोड़ते समय करीब दो करोड़ का जेवर और घर में रखे हुए चार लाख रुपये और अन्य सामान भी गाड़ी में लादकर ले गई है। सात साल के बच्चे को भी अपने साथ ले गई है। पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल सिपाही को दबोचने की तैयारी चल रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *