फेसलेस चालान सिस्टम होगा लागू:पकड़े जाएंगे यातायात नियम तोड़ने वाले लोग

Chief Secretary of Uttarakhand took a meeting related to road safety
Spread the love

Road safety:मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने डेथ ऑडिट के बाद उठाए गए सुधारात्मक कदमों की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने  पुलिस को सड़क सुरक्षा और यातायात जागरुकता के लिए आधिकारिक सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरुकता कार्य करने को कहा। राज्य में दुपहिया वाहन पर बैठी पीछे की सवारी के लिए हेलमेट पहनने पर सख्ती होगी। साथ ही चौपहिया वाहन में भी सीट बेल्ट की अनिवार्यता होगी। सीएस ने सोमवार को बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने सचिवालय में राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्ध समिति की बैठक ली।

एनपीआर कैमरों का करें इस्तेमाल

 मुख्य सचिव ने पूरी तरह से फेसलेस चालान सिस्टम लागू करने, राज्य की सीमाओं व सभी मुख्य मार्गों पर एएनपीआर कैमरों के साथ ही शहरों में ड्रोन कैमरों से ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग और चालान के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलों में सप्ताह में एक दिन बच्चों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक करने को भी कहा। उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल को एएनपीआर तथा आरएलवीडी सिस्टम से अपग्रेड करने के भी निर्देश दिए।

ड्रोन, हाईटेक मोटर बाइक को मंजूरी

सड़क सुरक्षा की बैठक में प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था को हाईटेक और अपडेट करने के लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलों में ड्रोन सेवाओं की व्यवस्था, ट्रैफिक सिग्नल को एएनपीआर तथा आरएलवीडी सिस्टम से लैस करने, हाईटेक मोटर बाइक, कैमरों के साथ रडार स्पीड साइन बोर्ड, डिजिटल स्पीड साइन बोर्ड व वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड लगाने, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए बॉडी वॉर्न कैमरा, एल्कोमीटर, ब्रीथ एनालाइजर, पोर्टेबल साउंड सिस्टम जैसे आधुनिकतम टेक्नॉलाजी सिस्टम को लागू करने की वित्तीय और सैद्धान्तिक स्वीकृति दी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *