पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी नेता के घर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों का माल बरामद
Uttarakhand News:देहरादून में आयकर विभाग का छापा पड़ते ही कांग्रेस नेता के घर से करीब 10 किलो सोने के जेवरात से भरा बैग पड़ोसी की छत पर फेंकने का मामला सामने आने से लोग हैरान हैं। इसकी भनक लगते ही आयकर विभाग की टीम ने करोड़ों के जेवरात से भरा वह बैग जब्त कर लिया था।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी रहे एक कांग्रेस नेता के घर आयकर विभाग छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। देहरादून स्थित चमन विाहर में कांग्रेस नेता व प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर पर आयकर का छापा पड़ा है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब चार बजे ही आयकर विभाग की टीम 18 गाड़ियां में सवार होकर राजीव जैन के घर पहुंच गई थी। इन 18 गाड़ियों के काफिले से आयकर और सीआईएसएफ की टीम राजीव जैन के घर पहुंची। सुबह चार बजे से राजीव जैन के घर पर आयकर की छापेमारी चल रही है, जो शाम सात बजे तक जारी रही। आयकर विभाग की टीम राजीव जैन के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक टीम ने कई दस्तावेज अब तक बरामद कर लिए हैं। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।
दस्तावेज और नकदी बरामद
आयकर की छापेमारी से पूरे राज्य में चर्चाओं का दौर चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और कुछ नकदी भी बरामद हुई है। राजीव जैन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजीव जैन पर करोड़ों के धन शोधन का मामला भी बन सकता है। हालांकि शाम तक इस कार्रवाई की पूरी डिटेल सामने आने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें-नए साल से नेट क्वालीफाई बगैर पीएचडी में नहीं मिलेगा प्रवेश