आग से घिरा दूनागिरी मंदिर परिसर,श्रद्धालुओं ने भागकर बचाई जान
द्वाराहाट स्थित प्रसिद्ध दूनागिरी मंदिर परिसर (Dunagiri Temple) वनाग्नि (Forest Fire) की चपेट में आ गया। देखते ही देखते जंगल की आग ने मंदिर परिसर को आगोश में ले लिया था। मंदिर के प्रवेश द्वार के सामने और आसपास का हिस्सा शोलों में तब्दील हो गया। इससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई।

दूनागिरि के जंगलों की आग मंदिर मार्ग में पहुंचने पर अफरातफरी मच गई। दोनों ओर से बंद मार्ग के बीच जब आग की लपटें तांडव करने लगी तब दोनों तरफ से बंद सीढियों से कई यात्री मंदिर जा रहे थे। आग की लपटों ने ऐसा विकराल रूप धारण किया कि श्रद्धालुओं की चीख पुकार के साथ अपनी जान बचाने को भागते रहे। कुछ लोगों की गोद में बच्चे भी देखे गए। अफरा तफरी के इस माहौल में मंदिर परिसर की दुकानें भी बंद हो गई। हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं घटी।
कई दिन से धधक रहे जंगल
रेंजर मदन लाल के मुताबिक विजयपुर वन पंचायत की ढलान में लगी आग हवा के साथ मंदिर की सीढियों तथा दूसरी ओर के जंगलों तक पहुंच गई। जिस पर तत्काल नियंत्रण पा लिया गया। पिछले दस दिनों से दूनागिरि पर्वत माला के जंगल धधक रहे हैं। विभागीय कर्मचारी तथा ग्रामीण आग बुझाने की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन मिश्रित जंगल और ढलान अधिक होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है।
आला अधिकारी पहुंचे मौके पर
मंदिर की सीढियों में हवा में तैरती आग लपटों और श्रद्धालुओं की चीख पुकार का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद सीसीएफ पीके पात्रो, डीएफओ दीपक सिंह सहित अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लात का जायजा लिया। अधीनस्थों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।