शराबी सास करती है कई तरह के चखने की डिमांड:घर पर छिड़ी महाभारत, थाने पहुंचा मामला

शराबी सास (drunk woman) की तरह-तरह के चखने की डिमांड से घर में महाभारत छिड़ गई। पति भी महिला की नहीं सुनता। अब ये मामला थाने पहुंच गया है।
ये मामला यूपी के आगरा के सिकंदरा का है। एक महिला ने आरोप लगाया कि उसकी सास शराबी प्रवृति की है। शराब पीने से पहले सास को तमाम प्रकार के चखने और स्नेक्स आदि का शौक है। बहू का आरोप है कि उसकी सास आए दिन उससे तरह-तरह के चखने बनवाने की डिमांड करती है। विरोध करने पर उसके साथ अभद्रता की जाती है। शाम ढलते ही बहू को सास की डिमांड के आधार पर चखने और अन्य प्रकार के स्टाटर्स तैयार करने पड़ते हैं। चखने में नमक या मसाले कम होने पर भी सास बहू को प्रताड़ित करती है। चखने में स्वाद नहीं आने पर सास कई बार बहू से मारपीट भी कर चुकी है। महिला का आरोप है कि उसका पति भी उसकी एक नहीं सुनता।
बहू से बनवाती है पैग
विवाहिता के मुताबिक ससुर की मौत के बाद उसकी सास शराब की आदी हो गई थी। एक साल पहले शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो सास को शराब पीते देख वह दंग रह गई। उसके बाद सास अपनी बहू से शाम होते ही पैग बनवाने की डिमांड करने लगी। धीरे-धीरे चखने और स्टार्टस की डिमांड बढ़ने लगी तो बहू तंग आ गई।
परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
घर में सास से परेशान बहू थाने में तहरीर सौंप चुकी है। महिला का आरोप है कि शराबी सास के कारण वह मायके में रहने लगी है। अब ये मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया है। पहली काउंसिलिंग में दोनों पक्षों को केंद्र में बुलाया गया, लेकिन समझौता नहीं हो पाया।