दीवाली के सार्वजनिक अवकाश का आदेश बदला, अब इस दिन होगी छुट्टी
Public Holiday:सरकार ने दीवाली की सार्वजनिक अवकाश के आदेश को बदल दिया है। इस संबंध में मंगलवार को सचिव ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है। सार्वजनिक अवकाश और त्योहार अलग-अलग दिन पड़ रहे हैं। इससे लोगों में असमंजस और बढ़ गया है।

Public Holiday:दीवाली की तिथि को लेकर देश भर में असमंजस की स्थिति पैदा हुई है। कई लोग इस साल 31 अक्तूबर को दीवाली मनाएंगे। वहीं दूसरी ओर एक नवंबर को भी अधिकांश इलाकों में दीवाली मनाई जाएगी। अमावस को लेकर ये संशय पैदा हुआ है। काशी के प्रकांड विद्धानों और उत्तराखंड की विद्यत महासभा के अनुसार इस साल एक नवंबर को दीवाली मनाई जाएगी। वहीं दीवाली की तिथि को लेकर व्यापारिक संगठन भी संशय में पड़े हुए हैं। इधर, उत्तराखंड में सरकार की ओर से दीवाली के सार्वजनिक अवकाश के आदेश को संशोधित कर दिया गया है। राज्य में सामान्य प्रशासन विभाग ने दीवाली के सार्वजनिक अवकाश का आदेश संशोधित कर दिया है।
31 अक्तूबर को दीवाली की सरकारी छुट्टी
उत्तराखंड में दीवाली के सार्वजनिक अवकाश के आदेश को संशोधित कर दिया गया है। कर्मचारी संगठनों ने सरकार से दीवाली का सार्वजनिक अवकाश 31 अक्तूबर को किए जाने की मांग की थी। तर्क दिया गया था कि इस बार दीवाली का शुभ मुहुर्त 31 अक्तूबर को है। ऐसे में अवकाश 31 अक्तूबर को किया जाए। इस पर मंगलवार को संशोधित आदेश जारी किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने दीवाली के सार्वजनिक अवकाश का आदेश संशोधित कर दिया है। सचिव सामान्य प्रशासन दीपेंद्र कुमार चौधरी की ओर से 31 अक्तूबर को दीवाली के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें:- दीवाली पर बलि देने के लिए महिला ने की बच्ची की चोरी, तंत्र विद्या था मकसद