उत्तराखंड में बदरीनाथ हाईवे सहित 150 सड़कें बंद

Rain has increased problems in Uttarakhand
Spread the love

Roads closed due to rain:राज्य में भारी बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।  राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड में करीब 150 सड़कें बंद चल रही हैं। इसमें लोनिवि, पीएमजीएसवाई और ग्रामीण विकास विभाग की सड़कें भी शामिल हैं। लोनिवि के अधीन 48 सड़कें बंद हैं। लोनिवि की सड़कों में चार राज्य मार्ग, चार मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग एवं 38 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता डीके यादव ने कहा कि बंद सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को भी विभाग ने 53 सड़कें खोली।

कई बड़े वाहन फंसे

चमोली जिले के नंदप्रयाग में गुरुवार रात बदरीनाथ हाईवे भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। छोटे वाहन नंदप्रयाग-सैकोट-कोठियाल ग्रामीण मार्ग से गुजारे जा रहे हैं। ये सिंगल लेन सड़क है। संकरी सड़क पर दोनों ओर से वाहनों के गुजरने से जाम लग रहा है। चमोली जिले में 36 सड़कें बंद चल रही हैं। नंदप्रयाग में पांच दिन से बंद हाईवे के कारण आवश्यक सामग्री पहुंचाने में दिक्कत आ रही है।

यमुनोत्री हाईवे का बड़ा हिस्सा वॉश आउट

उत्तरकाशी में जानकीचट्टी के पास रविवार सुबह यमुनोत्री हाईवे का 40 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो हो गया था। बीआरओ ने एनएच को छोटे वाहनों के गुजरने लायक बना दिया है, लेकिन काम में व्यवधान के कारण वाहनों की आवाजाही रोकी गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *