उत्तराखंड से देश के पांच बड़े शहरों को सीधी हवाई सेवा जल्द होगी शुरू

Direct flight service from Uttarakhand to five big cities of the country is about to start
Spread the love

Direct Flight Service: उत्तराखंड के पंतनगर और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से जल्द ही देश के पांच शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।  राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से पांच और शहरों के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी में है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। शीघ्र ही निजी ऑपरेटर से टेंडर जारी किए जाएंगे। इससे राज्य में आने वाले पर्यटकों और उद्योगपतियों के लिए यात्रा की सुविधाएं बढ़ेंगी और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस योजना के तहत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भोपाल और पटना, पंतनगर एयरपोर्ट से मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के लिए सीधी हवाई उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।

औद्योगिक निवेश होगा आकर्षित

देहरादून के जौलीग्रांट से ही मुंबई के लिए सीधी उड़ान सेवा संचालित हो रही है। अन्य शहरों के लिए उत्तराखंड से यात्रा करने वाले यात्रियों को कई कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ता है, जिससे समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं। यूकाडा की सीईओ सोनिका के मुताबक राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए नई हवाई सेवाओं की शुरुआत की जा रही है। अभी यह पूरी प्रक्रिया शुरुआती चरण में है। इसके बाद कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। शीघ्र ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा

ये भी पढ़ें:-यूपीएससी और गृह मंत्रालय की निर्णायक भूमिका उचित नहीं…डीजीपी ने गृह सचिव को भेजी चिट्ठी


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *