धामी सरकार ने पेश किया एक लाख करोड़ का बजट, जानें किसे क्या मिला

Uttarakhand government presented the budget in the House today
Spread the love

Uttarakhand Budget 2025:धामी सरकार ने आज सदन में बजट पेश किया। सदन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बजट की खासियत बताई। उन्होंने कहा कि यह बजट ज्ञान आधारित है। उन्होंने कहा कि ये बजट सरलीकरण, समाधान व निस्तारीकरण के मार्ग पर अग्रसरित हैं। धामी सरकार के इस बजट में कोई भी राजस्व घाटा अनुमानित नहीं है। बजट में 59954.65 करोड़ राजस्व व्यय है। इसमें 41220.68 करोड़ पूंजीगत व्यय के लिए रखे गए हैं। 12604492 का रजकोषीय घाटा होने का अनुमान है जो जीडीपी का 2.94 प्रतिशत है। यह एफआरबीएम एक्ट की सीमा के भीतर है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह बजट हमारे संकल्पों को पूरा करने का पूरा विजन प्रस्तुत करता है और यह अर्थव्यवस्था, वित्त और भविष्य की योजनाओं के बारे में हमारी सरकार का रोडमैप भी प्रस्तुत करता है। कहा कि इस बजट में हमने वेंचर फंड की स्थापना की है, जिसमें रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना, प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, होमगार्ड कल्याण कोष का गठन, पुलिस कर्मियों के प्रोत्साहन के लिए रिवॉल्विंग फंड की स्थापना जैसी कई नई पहल शामिल हैं। बजट में गरीब, युवा, किसान और महिला इन चार क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया है। 

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड के 11 जिलों में बाहरी लोग नहीं खरीद सकेंगे जमीन, भू-माफिया पर होगा बड़ा प्रहार

 बजट की खास बातें

  • एमएसएमई उद्योगों के लिए 50 करोड़
  • मेगा इंडस्ट्री नीति के लिए 35 करोड़
  • स्टार्टअप उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए 30 करोड़
  • यूजेवीएनएल की तीन बैटरी आधारित परिजनाएं मार्च 2026 तक पूरी होंगी
  • मेगा प्रोजेक्ट योजना के तहत 500 करोड़
  • जमरानी बांध के लिए 625 करोड़
  • सौंग बांध के लिए 75 करोड़
  • लखवाड़ के लिए 285 करोड़ राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के तहत 1500 करोड़।
  • जल जीवन मिशन के लिए 1843 करोड़।
  •  नगर पेयजल के लिए 100 करोड़।
  •  अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों के विकास के लिए 60 करोड़।
  •  अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के लिए 08 करोड़ मिलेंगे।
  • पूंजीगत मद में लोनिवि को 1268.70 करोड़।
  • पीएमजीएसवाई के तहत 1065 करोड़।
  • नागरिक उड्डयन विभाग को 36.88 करोड़।
  • बस अड्डों के निर्माण के लिए 15 करोड़ मिलेंगे।
  • लोनिवि में सड़क अनुरक्षण के लिए 900 करोड़
  • पूंजीगत कार्यों के विकास के लिए 100  करोड़। 
  • टिहरी झील के विकास के लिए 100 करोड़।
  • मानसखंड योजना के विकास के लिए 25 करोड़।
  • वाइब्रेंट विलेज योजना के लिए 20 करोड़।
  • नए पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 10 करोड़।
  • चारधाम मार्ग सुधारीकरण के लिए 10 करोड़।
  • 220 किमी नई सड़कें बनेंगी।
  • 1000 किमी सड़कों का पुनर्निर्माण
  • 1550 किमी मार्ग नवीनीकरण 
  • 1200 किमी सड़क सुरक्षा कार्य और 37 पुल बनाने का लक्ष्य है
  • सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करना
  • पर्यावरणोन्मुखी नीतियों का निर्धारण।
  • स्वच्छ पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर बल
  • स्थिति-स्थापक पर्यावरण की सुनिश्चितीकरण
  • देखें सदन https://www.facebook.com/share/v/15AGmyPdb4/

कैम्पा योजना के लिए 395 करोड़

  • जलवायु परिवर्तन शमन के लिए 60 करोड़।
  • स्प्रिंग एंड रिवर रेजुबिनेशन प्राधिकरण (सारा) के अन्तर्गत 125 करोड़
  • सार्वजनिक वनों के सृजन हेतु 10 करोड़
  • सामाजिक सुरक्षा के लिए 1811.66 करोड़
  • विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी 918.92 करोड़
  • अन्नपूर्ति योजना 600.00 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 207.18 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लिए 54.12 करोड़
  • ईडब्ल्यूएस आवास के लिए अनुदान 25.00 करोड़
  • परिवहन निगम की बसों में निर्धारित श्रेणी के यात्रियों हेतु निःशुल्क यात्रा की सुविधा के लिए 40.00 करोड़
  • राज्य खाद्यान योजना के लिए 10.00 करोड़
  • अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सस्ती दरों पर नमक उपलब्ध कराने के लिए 34.36 करोड़
  • निर्धन परिवार के लिए रसोई गैस पर अनुदान के लिए 55.00 करोड़
  • पर्यावरण मित्र बीमा के लिए 2.00 करोड़

Spread the love