DGP का बड़ा खुलासा:बाबा तरसेम के हत्यारों का खालिस्तानी कनेक्शन
उत्तराखंड (Uttarakhand) के डीजीपी (DGP) अभिनव कुमार ने खुलासा किया है कि नानकमत्ता गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह (Tarsem Singh) के हत्यारों का खालिस्तानी कनेक्शन है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

नानकमत्ता गुरुद्वारे में कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो बदमाशों ने बीते 28 मार्च को दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद से इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। गत दिवस पुलिस और एसटीएफ ने हरिद्वार में घेराबंदी कर तरसेम सिंह के मुख्य हत्यारोपी शॉर्प शूटर अमरजीत सिंह को एनकाउंटर में मार गिराया था। उसके बाद डीजीपी अभिनव कुमार ने प्रेसवार्ता कर घटना से जुड़ी कई जानकारियां मीडिया के सामने रखीं।
आतंकियों को पनाह दे चुका है अमरजीत सिंह
डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि मारा गया बदमाश बड़ा गैंगस्टर था। हत्या के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना को धार्मिक रूप देकर तराई में सांप्रदायिकता फैलाने की साजिश के रूप में इस्तेमाल करने की भी कोशिश की गई थी। अब तक की पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अमरजीत सिंह खालिस्तानी आतंकवाद से भी जुड़ा था। उसके खिलाफ 1991 में यूपी के रामपुर के बिलासपुर में खालिस्तानी आतंकियों को पनाह देने के चलते टाडा में मुकदमा दर्ज हुआ था।
ये भी पढें…बाबा तरसेम सिंह का हत्यारा मुठभेड़ में ढेर https://medianetwork24.com/baba-tarsem-singhs-killer-killed-in-encounter-by-stf/