जागेश्वर धाम में जाम में जूझे श्रद्धालु:वाहनों की लगी कतार
पर्यटक सीजन (tourist season) शुरू होते ही जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham) में श्रद्धालुओं का ताता उमड़ने लगा है। इसके कारण जागेश्वर में दिन में कई बार जाम लग रहा है। जाम से श्रद्धालुओं को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

पर्यटक सीजन शुरू होते ही जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का ताता उमड़ने लगा है। इसके कारण जागेश्वर में दिन में कई बार जाम लग रहा है। जाम से श्रद्धालुओं को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।जागेश्वर धाम में इस बार मार्च तीसरे सप्ताह से ही भीड़ बढ़ने लगी थी। अप्रैल शुरुआत के दिनों में भीड़ कुछ कम हुई थी। लेकिन 15 अप्रैल से इस धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र सहित देश के तमाम राज्यों से श्रद्धालु जागेश्वर धाम में दर्शन को पहंच रहे हैं। इन दिनों हर दिन औसतन करीब 5000 श्रद्धालु जाकर धाम पहुंच रहे हैं। इसके कारण जागेश्वर धाम में कई बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। जाम खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं।
हर्बल गार्डन तक लग रही वाहनों की कतार
पर्यटक सीजन शुरू होते ही जागेश्वर धाम में भीड़ उमड़ रही है। यातायात व्यवस्था काबू करने के लिए पुलिस ने चुंगी में बैरियर लगाया हुआ है। उसके बाद वाहनों को एक साइड में खड़ा किया जा रहा है। हर दिन वाहनों की कतार हर्बल गार्डन तक पहुंच रही है।
मंदिर में दर्शन के लिए भी लगी कतारें
जागेश्वर धाम में भीड़ अधिक बढ़ने के कारण मंदिर में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं को लंबी-लंबी का कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। भीड़ अधिक होने पर भक्तों को करीब आधे-आधे घंटे तक लाइन में भी खड़ा रहना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की लाइन मेंटेन करने में मंदिर प्रबंधन समिति कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।