खून चढ़ाकर धार्मिक स्थल को किया अपवित्र, आरोपी गिरफ्तार, तनाव का माहौल

There is anger among the people due to desecration of religious places in Roorkee
Spread the love

रुड़की के जौरासी गांव  के एक मंदिर को अपवित्र करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित धर्मस्थल से लोगों ने रविवार शाम समुदाय विशेष के युवक को निकलते दिखा। उसकी गतिविधि संदिग्ध दिखाई देने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने धर्मस्थल में जाकर देखा तो वहां खून बिखरा हुआ देख लोग आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल नरेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। लोगों ने आरोपी इलियास पुत्र रशीद को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सौहार्द बनाए रखने की अपील

रुड़की के सीओ की नरेंद्र पंत के मुताबिक घटना के बावजूद ग्रामीणों से आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सतर्कता के चलते गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।  इधर, धर्म स्थल को अपवित्र करने की घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- 25 साल की शिक्षिका ने 15 वर्ष के लड़के को भगाकर रचाई शादी

तांत्रिक विद्या सीख रहा इलियास

आरोपी इलियास तंत्र विद्या सीख रहा है। रविवार शाम उसने धर्मस्थल में खून चढ़ाकर उसे अपवित्र कर दिया। इस मामले में ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले इलियास को गिरफ्तार कर लिया है। धार्मिक स्थल में कथित रूप से खून चढ़ाकर उसे अपवित्र करने के मामले से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। देर रात तक गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी हुई है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *