जागेश्वर में शटल सेवा की टाइमिंग को लेकर कल होगा निर्णय

Traders and priests of Jageshwar Dham submitted a memorandum to DM regarding shuttle service
Spread the love

पर्यटक सीजन को देखते हुए जागेश्वर में बीते 18 मई से शटल सेवा शुरू कर दी गई थी। प्रशासन ने आरतोला पार्किंग से  जागेश्वर धाम तक शटल सेवा का संचालन करवा रहा है। इधर, जागेश्वर धाम में अधिकांश लोग होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे, रेस्टोरेंट आदि का संचालन कर जीवन यापन कर रहे हैं। शटल सेवा रात आठ बजे तक होने से व्यापारियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए मंगलवार को व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम विनीत तोमर को ज्ञापन सौंप, अपनी व्यथा सुनाई।

व्यापारियों ने उठाई ये मांगें

व्यापारियों ने डीएम के समक्ष शटल सेवा से उन्हें हो रहे नुकसान की जानकारी दी। बताया कि पूर्व में पर्यटक सीजन में शाम पांच बजे तक ही शटल सेवा संचालित होती थी। इस बार प्रशासन ने शटल सेवा का संचालन रात आठ बजे तक कर दिया है। उन्होंने डीएम से शटल सेवा शाम पांच बजे तक ही संचालित करवाने और होटलों में पूर्व से ही बुकिंग कर आने वाले श्रद्धालुओं को पांच बजे से पहले ही छोड़ने की व्यवस्था की मांग उठाई। व्यापारियों के मुताबिक डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि कल एसडीएम इस संबंध में बैठक लेंगे।

कल एसडीएम लेंगे व्यापारियों की बैठक

डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें बताया कि कल यानी बुधवार को बैठक करेंगे। अब कल एसडीएम इस मामले में व्यापारियों के साथ मंथन करेंगे। व्यापारियों को उम्मीद है कि कल उनकी समस्या का हल निकल जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख योगेश भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, पूर्व प्रबंधक प्रकाश भट्ट, पंडित लक्ष्मी भट्ट, पंडित विपिन भट्ट, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष दयाल पांडे, पूर्व प्रधान हरिमोहन भट्ट, चंद्र शेखर भट्ट, हिमांशु भट्ट, प्रकाश नाथ आदि मौजूद रहे।   


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *