डेटलाइन खत्म:अकादमी नहीं पहुंचीं ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर, हो सकती है कार्रवाई
Trainee IAS, Pooja Khedkar Controversy:यूपीएससी में नियुक्ति को लेकर विवादों में घिरी ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर अकादमी नहीं पहुंचीं।ऐसे हालात में अकादमी प्रशासन ट्रेनी आईएएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
Trainee IAS, Pooja Khedkar Controversy:यूपीएससी में नियुक्ति को लेकर पूजा खेडकर लंबे समय से विवादों में घिरी हुई हैं। ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर बुधवार को भी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी नहीं पहुंच सकी। एकादमी प्रशासन के मुताबिक उनको 23 जुलाई तक अकादमी पहुंचकर रिपोर्ट करनी थी। तय डेटलाइन खत्म होने के बाद भी वह अकादमी नहीं पहुंचीं। ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर गलत मेडिकल रिपोर्ट और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और आरक्षण आदि कई आरोपों से घिरी हैं।
आरोपों की चल रही है जांच
पूजा खेडकर पर लगे आरोपों की जांच चल रही है। पूजा को 23 जुलाई तक अकादमी में पहुंचना था, लेकिन वह 24 जुलाई तक भी नहीं पहुंची हैं। सूत्रों के मुताबिक अकादमी नहीं पहुंचने पर अकादमी प्रशासन की ओर से ट्रेनी आईएएस के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
कम नंबर के बाद भी हासिल की है रैंक
पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने गलत नाम, माता-पिता का नाम, हस्ताक्षर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पता बदलकर अपनी फर्जी पहचान बनाई थी। इसी फर्जी पहचान के आधार पर यूपीएसी में कम नंबर के बावजूद IAS रैंक हासिल की थी। ये मामला पूरे देश में चर्चा हैं।