स्थानांतरण पर दन्या एसओ को दी विदाई, जिले में कई थानाध्यक्ष इधर से उधर
एसएसपी ने अल्मोड़ा जिले से कई थानाध्यक्षों के ट्रांसफसर किए हैं। इधर, दन्या थाने के एसओ जसविंदर सिंह का यूएस नगर तबादला हुआ है। लोगों ने स्थानानांतरण पर एसओ जसविंदर सिंह को विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की सराहना की। एसएसपी ने एसआई दिनेश नाथ महंत को दन्या थाने का एसओ नियुक्त किया है।

एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर आज अल्मोड़ा जिले के कई थानों और चौकी प्रभारियों का तबादला हुआ है। एसएसपी ने निरीक्षक विनोद जोशी को पुलिस लाइन से द्वाराहाट कोतवाल, निरीक्षक अशोक कुमार को चौखुटिया कोतवाल, मदन मोहन जोशी को पीआरओ एसएसपी से सोमेश्वर कोतवाल जबकि निरीक्षक देवेंद्र नेगी को पुलिस कार्यालय से डीसीआरबी प्रभारी नियुक्त किया गया है। एसएसपी ने एसआई दिनेश नाथ महंत को एसओ देघाट से एसओ दन्या, एसएसआई अल्मोड़ा अजेंद्र प्रसाद को एसओ देघाट, एसआई सुनील बिष्ट को चौखुटिया कोतवाली से एसओ धौलछीना, प्रमोद पाठक को एसओ सल्ट से एसओ लमगड़ा, एसआई कश्मीर सिंह को सोमेश्वर से एसओ सल्ट, एसआई अवनीश कुमार को द्वाराहाट से एसओ भतरौजखान, एसआई राहुल राठी को एसओ लमगड़ा, धौलछीना थानाध्यक्ष विजय नेगी को एसएसआई द्वाराहाट जबकि एसआई सतीश कापड़ी को एसएसआई कोतवाली अल्मोड़ा नियुक्तक किया है। इसके अलावा एसएसपी ने एसआई बलवीर सिंह को ताड़ीखेत से सल्ट, बृजमोहन भट्ट को बेस चौकी से ताड़ीखेत चौकी प्रभारी, मनोज कुमार को बेस चौकी प्रभारी, एसआई मीना आर्या को भतरौजखान से द्वाराहाट जबकि हेमा कार्की को रानीखेत कोतवाली से चौकी प्रभारी लालकुर्ती नियुक्त किया है।

एसओ जसविंदर को विदाई
दन्या थाने में तैनात एसओ जसविंदर सिंह का तबादला यूएस नगर जिले में हुआ है। अल्मोड़ा जिले में तैनाती के दौरान जसविंदर सिंह दो बार दन्या थाने के एसओ के रूप में तैनात रहे। लोगों का कहना है कि बेहद शांत और मृदु व्यवहार वाले जसविंदर सिंह की कार्यप्रणाली हमेशा ही सराहनीय रही। उन्होंने दन्या थाने के साथ ही जागेश्वर धाम में कानून, यातायात और शांति व्यवस्था के लिए कई सराहनीय कार्य किए। गुरुवार को स्थानीय जनता ने एसओ जसविंदर सिंह को विदाई दी। कहा कि एसओ जसविंदर सिंह के कार्यकाल को हमेशा याद रखा जाएगा।