अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दलित युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार
Rape of girl:शादी का झांसा देकर एक दलित युवती से कई बार रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Rape of girl:एक सवर्ण युवक पर दलित युवती को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उससे रेप करने का आरोप लगा है। ये मामला उत्तराखंड के बागेश्वर जिले का है। बीते पांच जुलाई को कोतवाली में पीड़िता ने भीड़ी, दफौट निवासी 24 वर्षीय उमेश चंद्र तिवारी के खिलाफ तहरीर थी दी। तहरीर में बताया कि आरोपी उसे घर से विभिन्न स्थानों पर ले गया और उसका शारीरिक शोषण किया। युवक ने उससे शादी करने का वायदा किया था, लेकिन बाद में मुकर गया। आरोप ये भी है कि आरोपी ने पीड़िता के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 504, 506 और एससी-एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। एसएसआई संजय बृजवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को ताकुला टैक्सी स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया है।