जागेश्वर के श्रावणी मेले में धूम मचाएंगीं प्रदेश भर की सांस्कृतिक टीमें, स्टार नाइट भी होगी

Jageshwar Dham
Spread the love

जागेश्वर धाम में आगामी 16 जुलाई से 15 अगस्त तक एक माह तक श्रावणी मेले का आयोजन होगा। मेले में देश-विदेश से लाखों की तादात में श्रद्धालु भगवान शिव का रुद्राभिषेक, पार्थिव पूजन, यज्ञादि अनुष्ठानों के लिए पहुंचेंगे। मेले में भारी भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए मंदिर समिति और प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। मेले की तैयारियों के सिलसिले में डीएम आलोक पांडेय दो बैठकें ले चुके हैं। साथ ही एसडीएम और तहसीलदार भी लगातार बैठकें बुलाकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। इस बार मेले में संस्कृति विभाग की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों से नौ सांस्कृतिक टीमें आमंत्रित की गई हैं। रविवार और सोमवार को एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा तीन रात स्टार नाइट भी प्रस्तावित है। स्टार नाइट में राज्य भर के नामी कलाकारों को आमंत्रित करने की योजना है। साथ ही 16 जुलाई को मेले के शुभारंभ के मौके पर कलश यात्रा, छोलिया नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में उत्सुकता का माहौल है।

सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू

जागेश्वर धाम में 16 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेले का उदघाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। गत दिवस सीएम धामी जागेश्वर मंदिर समिति के शिष्टमंडल का न्यौता स्वीकार कर चुके हैं। इधर, सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गरुड़ाबाज हेलीपैड़ को दुरुस्त करने का काम भी शुरू हो रहा है। इसके अलावा पूरे इलाके में स्वच्छता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।


Spread the love