जागेश्वर धाम में ऑफ सीजन में श्रद्धालुओं भीड़ देख लोग हैरान:जानें वजह

There are queues of vehicles of devotees in Jageshwar Dham even in off season
Spread the love

अष्ठम ज्योर्तिलिंग के रूप में देश में विख्यात जागेश्वर धाम में वैसे तो साल भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। अक्सर इस धाम में सर्वाधिक भीड़ मई-जून की गर्मियों के सीजन, श्रावणी मेला, शिवरात्रि और थर्टीफस्ट व नववर्ष के मौके पर ही लगती थी। लेकिन पिछले एक साल के भीतर इस धाम में ऑफ सीजन में श्रद्धालुओं की भीड़ सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर रही है। मंदिर प्रबंधन समिति के पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट और मुख्य पुजारी पंडा हेमंत भट्ट के मुताबिक पिछले एक साल के भीतर इस धाम में ऑफ सीजन में श्रद्धालुओं की भीड़ में कई गुना ज्यादा बढ़ोत्तरी हो गई है।ऑफ सीजन में भी मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।

पीएम मोदी के दौरे के बाद बढ़ी भीड़

पुजारियों और व्यापारियों का कहना है कि पिछले साल अक्तूबर में पीएम मोदी जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। उनके इस धाम में आने के बाद यहां का प्रचार पूरे देश में तेजी से हुआ है। पुजारियों का मानना है कि पीएम के दौरे के बाद जागेश्वर में श्रद्धालुओं की भीड़ में कई गुना बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके अलावा पिछले साल फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार भी जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना को पहुंचे थे। इससे भी जागेश्वर का व्यापक प्रचार हुआ है।

डंडेश्वर तक वाहनों की कतार

पिछले कई दिनों से जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं का तांता उमड़ा हुआ है। डंडेश्वर के नीचे से लेकर जागेश्वर में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस यानी दो किमी दूरी तक वाहनों की कतारें लग रही हैं। दिन में कई बार सड़क जाम की समस्या भी सामने आ रही है। जाम खुलवाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूट रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *