श्रावणी मेला:जागेश्वर धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानें सड़कों की स्थिति
Jageshwar Dham:जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला जारी है। भगवान शिव के दर्शन के लिए देश-विदेश से सैकड़ों की तादात में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भक्त रुद्राभिषेक, पार्थिव पूजन सहित विभिन्न अनुष्ठान संपन्न करा रहे हैं।

जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला अब चरम पर पहुंचने लगा है। शुक्रवार को यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड सहित विभिन्न राज्यों के सैकड़ों भक्तों ने जागेश्वर धाम पहुंचकर भगवान शिव का पूजन किया। इस दौरान मंदिर परिसर में पार्थिव पूजन के लिए भक्तों की कतारें लगी रहीं। इसके अलावा भक्तों ने रुद्राभिषेक, महामृत्य़ुंजय जाप, हवन, कालसर्प दोष निवारण पूजा सहित विभिन्न अनुष्ठान किए। पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि श्रावणी मेले में देश भर से भक्तजन जागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। भक्तजन मंदिर में विभिन्न अनुष्ठान करा रहे हैं। दन्या थाने के एसओ विजय नेगी के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
कल तक सड़क दुरुस्त होने की संभावना
बीते दिनों ऋण मोक्षमी के पास भूस्खलन से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसी को देखते हुए जागेश्वर के लिए आरतोला पार्किंग से शटल सेवा संचालित की जा रही है। आरतोला से शटल सेवा की टैक्सी श्रद्धालुओं को ऋण मोक्षमी के पास उतार रही है। वहां से दूसरी शटल सेवा से श्रद्धालु जागेश्वर पहुंच रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक शनिवार दिन तक ऋण मोक्षमी के पास सड़क दुरुस्त होने की पूरी संभावना है। सड़क दुरुस्त होने के बाद आरतोला पार्किंग से शटल सेवा सीधे जागेश्वर तक चलने लगेगी।
भंडारा स्थल के लिए पुल तैयार
बीते दिनों अतिवृष्टि के कारण जटागंगा उफान पर आ गई थी। इससे भंडारा स्थल को जोड़ने वाला पुल जटागंगा में बह गया था। शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर पहुंची विभागीय टीम ने भंडारा स्थल के लिए पुल तैयार कर दिया था। देर शाम तक पुल तैयार करने का सिलसिला जारी रहा। शनिवार से भंडारा स्थल में भंडारों की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।