धौलादेवी में ग्राम प्रधान के 10 प्रत्याशियों का परिणाम घोषित, जानें नाम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत पद पर चुनाव लड़ रहे सैकड़ों प्रत्याशियों के भाग्य और भविष्य का फैसला आज होगा। अल्मोड़ा जिले के ब्लॉकों में आज 3837 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। अल्मोड़ा में जिला पंचायत के लिए 190, क्षेत्र पंचायत के लिए 1136, ग्राम प्रधान के लिए 2432 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जल्द ही चुनाव के रुझान और नतीजे सामने आने लगेंगे। चुनाव के रुझान और परिणाम जानने के लिए medianetwork24.com पर बने रहें….
ये प्रधान विजय घोषित
धौलादेवी ब्लॉक में अभी तक 10 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम घोषित हो चुके हैं। इनमें कलोटा से हेमा पांडे, फराखोली से गिरीश पांडे, कुजा गूंथ से केशर सिंह, खेती से ममता पांडे, खौढी से सुनीता देवी, गुणादित्य से जीवन चंद्र, गोली से नीमा पाण्डेय, दसीली से किरण डसीला, ताड़कोट से गंगा देवी, देवतली गूंथ से सुमित लाल साह विजई घोषित किए गए हैं।