उत्तराखंड में महिला दरोगा से सिपाही ने किया रेप, अश्लील वीडियो किया कैप्चर
Uttarakhand Crime News:उत्तराखंड में महिला दरोगा से उसी के विभाग के एक कांस्टेबल ने रेप किया। आरोपी ने रेप का वीडियो भी बना डाला। मुंह खोलने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी भी दी गई। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Uttarakhand Crime News:महिला पुलिस सब इंसपेक्टर से उसी के कार्यालय में तैनात सिपाही ने रेप किया। ये घटना राजधानी देहरादून में घटी है। यहां एक महिला एसआई का कुछ समय पूर्व ही पर्वतीय जिले से देहरादून तबादला हुआ था। महिला दरोगा को पुलिस की एक शाखा में तैनात किया गया था। उस कार्यालय में असलम नाम का एक सिपाही भी ड्यूटी पर तैनात था। महिला दरोगा के मुताबिक उसने ऑफिस से काफी दूरी पर रेंट पर रूम लिया था। कुछ दिन पहले महिला दरोगा ड्यूटी पर देरी से पहुंची तो उच्चाधिकारी ने उसका स्पष्टीकरण मांगा था। ताकि वह ऑफिस समय पर पहुंच सके, इसी को देखते हुए उसने नजदीक ही एक होटल में कमरा लेने का प्लान बनाया था। सिपाही असलम ने महिला दरोगा के लिए होटल में कमरा बुक करवा दिया था। महिला दरोगा के मुताबिक बीते दिनों सिपाही उसे होटल में पहुंचाने के लिए आया और पानी पीने के बहाने उसके रूम में घुस गया था। इसी दौरान सिपाही ने महिला दरोगा से रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया। अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के नाम पर सिपाही ने महिला दरोगा को ब्लैकमेल किया। पीड़िता ने प्रेमनगर कोतवाली में आरोपी सिपाही असलम के खिलाफ तहरीर सौंपी। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सिपाही के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2),126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 के तहत केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- देहरादून में बेकाबू मर्सिडीज कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौत
जांच कमेटी गठित
रेप पीड़िता दरोगा इस घटना से काफी सहम गई थी। उसके बाद वह हफ्ते की छुट्टी लेकर घर जाना चाहती थी। लेकिन भय के मारे वह घर भी नहीं जा पाई। सिपाही ने मुंह खोलने पर महिला दरोगा को अंजाम भुगतने की धमकी भी दे डाली। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मामले की जांच के लिए पुलिस एसपी देहात के पर्यवेक्षण में टीम गठित की गई है। टीम मामले में साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी सिपाही विवाहित जबकि पीड़ित दरोगा अविवाहित है।
ये भी पढ़ें- BJP को होली के बाद मिल जाएगा नया प्रदेश अध्यक्ष, जानें कौन नेता हैं दौड़ में आगे