महिला थाने में घुसकर सिपाही को पीटा, वर्दी भी फाड़ी

A case of assault on a constable and tearing of his uniform has come to light in Almora
Spread the love

अल्मोड़ा के महिला थाने में ये घटना घटी है। पुलिस के मुताबिक सिपाही राकेश भट्ट बुधवार रात आरपीओ एनटीडी में तैनात थे। रात करीब एक बजे डीसीआर में शिकायत मिली कि महिला थाने में पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ पहुंचे हैं। आरोपी पति प्रवेश लाल निवासी सैल अल्मोड़ा हंगामा काट रहा है। इस पर आरक्षी राकेश भट्ट महिला थाने पहुंच गए। इस बीच आरोपी प्रवेश लाल गाली गलौज कर रहा था। इस पर आरक्षी ने प्रवेश लाल का समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। आरोपी ने सिपाही को ही पीट दिया।

थाने में मच गई अफरा-तफरी

महिला थाने की ओर से मौके पर पुलिस बल बुलाया गया। तब जाकर आरोपी पर काबू पाया जा सका। इसके बाद आरोपी का मेडिकल कराया गया। कोतवाल जगदीश सिंह देउपा के मुताबिक सिपाही की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा ड्यूटी पर तैनात कार्मिक से मारपीट करने, वर्दी फाड़ने और राजकीय कार्य में बांधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *