हल्द्वानी में कांग्रेस, पिथौरागढ़ में निर्दलीय, दून में भाजपा आगे, जानें अन्य नगर निगमों के रुझान

Counting of municipal elections continues in Uttarakhand
Spread the love

Municipal Elections:उत्तराखंड में निगर निकाय चुनाव की मतगणना आगे बढ़ते ही पार्टी समर्थकों की धड़कनें भी बढ़ रही है। हल्द्वानी सीट पर सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। यहां कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस आगे बढ़ रही है। राज्य के 11 नगर निगमों में से देहरादून, श्रीनगर, रुड़की हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और अल्मोड़ा में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं हल्द्वानी नगर निगम में कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी ने भाजपा के गजराज बिष्ट पर अब बढ़त बना ली है। इससे पहले इस सीट पर भाजपा आगे चल रही थी। बड़ी बात ये है कि पिथौरागढ़ नगर निगम में कांग्रेस तीसरे स्थान पर चल रही है। यहां पर कांग्रेस की बागी प्रत्याशी पहले नंबर पर चल रही है। बागी प्रत्याशी को कांग्रेस विधायक मयूख महर का खुला समर्थन मिला हुआ है। निर्दलीय के लिए कांग्रेस विधायक की बगावत काफी चर्चाओं में रही है।

चम्पावत जिले में सीएम धामी का धमाल

सीएम पुष्कर सिंह धामी की विस चम्पावत और बनबसा में भाजपा जीत चुकी है। इसके अलावा चम्पावत जिले के लोहाघाट के बाद अब टनकपुर में भी भाजपा ने जीत हासिल कर ली है। चम्पावत जिले में चम्पावत और टनकपुर पालिका जबकि लोहाघाट और बनबसा नगर पंचायत हैं। चारों सीटों पर जीत से भाजपा में खुशी का माहौल है, जबकि कांग्रेसियों में मायूसी छायी हुई है।

ये भी पढ़ें-अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, महाकुंभ में किया पिंडदान

19,81,200 ने किया है मताधिकार का प्रयोग

आयोग के अनुसार इस निकाय चुनाव में उत्तराखंड में 30,29,028 मतदाताओं में से 19,81,200 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 9,97,509 व महिला वोटरों की संख्या 9,83,601 रही। जबकि थर्ड जेंडर के 528 वोटरों में से 90 ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को मतदान खत्म होने पर अनंतिम आंकड़े जारी करते हुए करीब 66 वोटिंग बताई गई थी। शुक्रवार को अंतिम मतदान प्रतिशत जारी हुआ तो इसमें गिरावट दर्ज की गई।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *