कांग्रेस आज जारी करेगी प्रत्याशियों का पैनल:‘ना’ कर चुके नेता भी लड़ेंगे चुनाव

लोक सभा चुनाव में प्रत्याशी फाइनल करने के लिए कांग्रेस ने रणनीति तैयार कर ली है। बकायदा उत्तराखंड की पांच सीटों से 15 प्रत्याशियों का पैनल भी तैयार हो चुका है। आज कांग्रेस पैनल घोषित कर सकती है। चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुके वरिष्ठ नेताओं के नाम भी पैनल में शामिल बताए जा रहे हैं।
लोक सभा चुनाव को लेकर बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी शैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता विपक्ष यशपाल आर्य भी शामिल रहे बैठक में सभी पांचों सीटों को लेकर मंथन किया गया। उसके बाद पार्टी ने प्रत्येक सीट पर तीन-तीन दावेदारों के नाम तय कर दिए थे। खासबात ये है कि लोस चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जता चुके वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य,प्रीतम सिंह आदि के नाम भी इसमें शामिल बताए जा रहे हैं। अब कांग्रेस का केंद्रीय चुनाव बोर्ड अंतिम पांच प्रत्याशियों का चयन करेगा।
पांच सीटो पर 15 दावेदार
लोस चुनाव लड़ने के लिए पांच सीटों से करीब 45 दावेदारों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखे गए थे। स्क्रीनिंग कमेटी ने अब हर सीट पर तीन-तीन नाम तय कर लिए हैं। आज 15 प्रत्याशियों का पैनल कांग्रेस घोषित कर सकती है।
वरिष्ठ नेताओं को दिए संकेत
बैठक में उत्तराखंड प्रभारी शैलजा और भक्तचरण दास ने कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं को अपनी -अपनी सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा। उन्हें कहा गया कि उनके चुनाव नहीं लड़ने से गलत संदेश जा सकता है। दरअसल, पूर्व सीएम हरीश रावत, यशपाल आर्य और प्रीतम सिंह आदि नेता चुनाव नहीं लड़ने की बात पूर्व में कर चुके थे।