उत्तराखंड के 11 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, ठंड से लोग परेशान
भारी बर्फबारी के बाद उत्तराखंड भीषण शीतलहर की चपेट में गया है।आईएमडी ने आज उत्तराखंड के 11 जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बर्फबारी के बाद कई इलाकों में तापमान शून्य से भी नीचे लुढ़क गया है। नलों में पानी जमने से पेयजल किल्लत खड़ी हो गई है।

आईएमडी ने उत्तराखंड के 11 जिलों में आज शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार को बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। केदारनाथ, बदरीनाथ सहित औली, हर्षिल, चकराता, केदारकांठा, हरकीदून, मसूरी, धनोल्टी, मुनस्यारी, जागेश्वर, नैनीताल अल्मोड़ा,चंपावत,बागेश्वर में सोमवार को जमकर बर्फबारी हुई थी। बारिश के बाद आज कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। भीषण ठंड से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आईएमडी ने राज्य के 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट कर दिया है। आज पर्वतीय इलाकों में जमकर पाला गिरा हुआ है। इससे ठंड में और भी बढ़ोत्तरी हो गई है।
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
बर्फबारी के बाद राज्य में ठंड चरम पर पहुंच गई है। पर्वतीय इलाकों में नलों में पानी जम चुका है। इससे पेयजल संकट पैदा हो गया है। आईएमडी ने उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी किया है। शीतलहर के बाद राज्य में ठंड और बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें-कई जिलों के एडीएम-एसडीएम सहित 23 पीसीएस अफसरों के तबादले
बर्फबारी से कई सड़कें हुईं बंद
उत्तराखंड में बर्फबारी से मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे बाधित हो गया था, जिसे दोपहर तक खोला जा सका। पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले कई इलाकों में भी कई सड़कें बंद हो गईं। इससे स्थानीय लोगों-यात्रियों व पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भारी बर्फबारी से बंद थल-मुनस्यारी सड़क सोमवार रात तक नहीं खोली जा सकी थी। सड़कें बंद होने से लोग परेशान हैं।