सीएम ने की जागेश्वर प्रसादम योजना लॉच, चौखुटिया के चैत्राष्टमी मेले में की कई घोषणाएं

CM Pushkar Singh Dhami launched the Jageshwar Prasadam scheme in Chaukhutia today
Spread the love

Jageshwar Prasadam Scheme:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज चौखुटिया में मां अगनेरी के ऐतिहासिक मंदिर प्रांगण में आयोजित चैत्र अष्टमी मेले में प्रतिभाग किया। उन्होंने सर्वप्रथम मां अगनेरी का आशीर्वाद लिया तथा पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद सीएम धामी चैत्र अष्टमी मेले में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उनका क्षेत्रवासियों ने जोरदार स्वागत किया। सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है, बल्कि हमारी लोक कला, संस्कृति और हमारी परम्पराओं को संजोने के साथ ही सामाजिक कुरीतियों के प्रति जन जागृति फैलाने का एक सशक्त मंच बन चुका है। यह अपने आप में अनूठी बात है कि इस मेले में कुमाऊं-गढ़वाल के लोकगीतों और लोक कलाओं के अद्भुत प्रदर्शन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, खेती बचाओ, नशा उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण नाटक और झांकियों का इस मेले में प्रदर्शन किया जा रहा है। सीएम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं हिमोत्थान योजना के तहत विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं कार्य विस्तार के लिए सरकारी सहायता के चेक भी सौंपे। विधायक मदन बिष्ट ने सभी को नवरात्र की बधाई दी। इस मौके पर रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, दर्जाधारी मंत्री शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद गंगा बिष्ट, पलायन निवारण आयोग के सदस्य अनिल साही, प्रशासक विकासखंड चौखुटिया किरण बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष रेवती देवी, चैत्र अष्टमी मेला समिति अध्यक्ष कुलदीप बिष्ट, अगनेरी मेला समिति अध्यक्ष दयाल सिंह, जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा, सीडीओ दिवेश शाशनी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- 40 हजार रुपये घूसे लेता कानूनगो रंगेहाथ गिरफ्तार, विजिलेंस को मिली बड़ी सफलता

जागेश्वर प्रसादम में ये सामग्री शामिल

चौखुटिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीएम आलोक कुमार पांडेय की पहल पर हिमोत्थान योजना के तहत जागेश्वर धाम के जागेश्वर प्रसादम योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जागेश्वर धाम के प्रसाद का अलग स्वरूप देखने को मिलेगा। इसके तहत जनपद की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की ओर से प्रसाद निर्मित किया जाएगा। इस प्रसाद में श्रद्धालुओं को बाल मिठाई मिलेगी जो शुद्ध पहाड़ी खोया और तिल, चौलाई जैसे पहाड़ी उत्पादों से निर्मित होगी। साथ ही तांबे के सिक्के दिए जाएंगे। इन सिक्कों में जागेश्वर धाम की प्रतिमा होगी तथा प्रसाद में जागेश्वर धाम से संबंधित जानकारी की एक छोटी पुस्तक भी होगी।  इससे जिले के प्रसिद्ध ताम्र उद्योग को भी बढ़ावा मिलने के साथ साथ महिलाओं की आर्थिकी में भी वृद्धि होगी। सीएम धामी ने डीएम की इस पहले की सराहना की।

ये भी पढ़ें-आठ से दस अप्रैल तक उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल

सीएम ने की ये घोषणाएं

सीएम धामी ने चौखुटिया और आसपास के क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किये जाने के लिए आगामी सत्र से चौखुटिया महाविद्यालय में स्नाकोत्तर स्तर पर प्रथम चरण में अर्थशास्त्र व अंग्रेजी विषय की कक्षाएं शुरू करने, स्नातक स्तर पर विज्ञान विषय की कक्षाएं शुरू करने, द्वाराहाट क्षेत्र की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्राकृतिक स्रोतों के पुनर्जिवित करने की वैज्ञानिक कार्य योजना बनाने, गगास नदी में आवश्यकतानुसार छोटे चैक डैमों का निर्माण कार्य करने, ज्योलीकोट, भवाली, खैरना, मजखाली, द्वाराहाट चौखुटिया, कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर जल्द की कार्य शुरू करने आदि घोषणाएं की।


Spread the love