सीएम धामी करेंगे जागेश्वर के श्रावणी मेले का शुभारंभ, तैयारियां शुरू

CM Pushkar Singh will inaugurate the Shravani Mela of Dhami Jageshwar
Spread the love

Shravani Mela of Jageshwar:जागेश्वर धाम में श्रावणी मेला 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा। श्रावणी मेले के उदघाटन में सीएम धामी को आमंत्रित करने के लिए विधायक मोहन सिंह मेहरा के नेतृत्व में शिष्टमंडल बीते दिनों देहरादून गया था। शिष्टमंडल ने सीएम से मुलाकात कर उन्हें जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचने को न्यौता दिया था। सीएम धामी ने न्योता स्वीकारते हुए कार्यक्रम में पहुंचने को हामी भर दी थी। बताया जा रहा है कि अब सीएम का कार्यक्रम तय हो गया है। सीएम 16 जुलाई को जागेश्वर धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद योग मैदान में पौधरोपण करेंगे। पौधरोपण के बाद सीएम सांस्कृतिक मंच पर श्रावणी मेले का उदघाटन करेंगे। सीएम का कार्यक्रम तय होने से लोगों में खुशी का माहौल है। हालांकि अभी मिनट-दर मिनट कार्यक्रम नहीं पहुंच पाया है।

प्रशासन ने शुरू की तैयारी

सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस और खुफिया तंत्र भी एक्टिव हो गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को डीएम और एसएसपी भी तैयारियों का जायजा लेने जागेश्वर पहुंच रहे हैं। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मुख्यमंत्री का जागेश्वर में श्रावणी मेले में पहुंचने का कार्यक्रम लगभग तय हो गया है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। बताया कि अभी लिखित कार्यक्रम नहीं पहुंचा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *