सीएम धामी बोले, एक ही इलाके में तीन साल से जमे कर्मचारियों का जल्द करें तबादला
CM's Instructions:उत्तराखंड में तीन साल से एक ही इलाके में जमे सैकड़ों कर्मचारियों के तबादले होंगे। इस संबंध में सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। सीएम के इस रुख से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

CM’s Instructions:उत्तराखंड में एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे हुए कर्मचारियों का तबादला होने वाला है। यहां पर सैकड़ों कर्मचारियों वर्षों से एक ही इलाके में तैनात हैं। इस मामले को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों की बैठक लेकर लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात कर्मचारियों का तबादला शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने पब्लिक सर्विस डिलीवरी, सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, पेयजल आपूर्ति बनाए रखने और वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण को विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाय। जिलों में खाद्य पदार्थों की नियमित सैंपलिंग की जाए। मानसून से पहले रिवर ड्रेजिंग और नालों की सफाई का कार्य पूर्ण किया जाए। जन शिकायतों का जल्द समाधान हो, इसके लिए नियमित जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी की बैठकों का आयोजन किया जाए और ब्लॉक स्तर तक नियमित बहुउद्देशीय शिविर लगाए जाएं। उन्होंने वनाग्नि पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रिस्पांस टाइम कम करने के भी निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। यात्रा मार्ग के जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय रखे जाएं। ट्रैफिक प्लान और मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि 15 दिन के अंदर सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाएं। जिलाधिकारी मुख्य समस्याओं को चिन्हित कर उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की टीम बनाकर यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में कल से 12 अप्रैल तक बारिश और 50 की रफ्तार से अंधड़ चलने का अलर्ट
बिजली-पानी व्यवस्था दुरुस्त करें अफसर
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत पेयजल की सुचारू आपूर्ति की व्यवस्था करने, आवश्यकता पड़ने पर पेयजल टैंकरों की पूर्ण व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। कहा कि विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जन को पूरा लाभ मिले, इसके लिए योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ही सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाए।
ये भी पढ़ें-किशोरियों को मुर्गा बनाकर की छेड़छाड़, गिरफ्तारी को पहुंची पुलिस पर किया हमला