Uttarakhand News:11वीं का छात्र तमंचा लेकर परीक्षा देने पहुंचा स्कूल और फिर…

Class 11 student arrived to take exam with a gun
Spread the love

Uttarakhand News:उत्तराखंड के लक्सर में 11वीं की परीक्षा देने पहुंचे एक छात्र से देसी तमंचा बरामद हुआ है। बता दें कि इन दिनों राज्यभर के सरकारी स्कूलों में नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि लक्सर के एक स्कूल में भी शनिवार सुबह कक्षा 11 की कला वर्ग का समाज शास्त्र की परीक्षा चल रही थी। पेपर शुरू होने से पहले कॉलेज के आंतरिक सचल दल में शामिल प्रमोद कुमार, गोविंद कुर्ल, अनुज पांडे, कृष्णचंद्र शेखर परीक्षार्थियों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले 17 वर्षीय छात्र की चेकिंग तो उसके पास से तमंचा बरामद होने से परीक्षा कक्ष में खलबली मच गया। सचल दल ने तत्काल तमंचे को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दी। उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र को तमंचे सहित कोतवाली पहुंचाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल राजीव रौथाण के मुताबिक सचल दल सदस्य प्रमोद कुमार की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। किशोर होने के चलते आरोपी को परिजनों का सौंप दिया है। कानूनी कार्रवाई भी जारी है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर छात्र तमंचा कहां से लाया और इसके पीछे उसका मकसद क्या था। हालांकि पुलिस जांच के बाद सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें-IPL में अल्मोड़ा के रवि बिष्ट ने जीते तीन करोड़, पिता करते हैं मजदूरी


Spread the love