किशोरी के अपहरण के बाद दो समुदायों में टकराव, कई थानों से बुलाई फोर्स

There is an atmosphere of tension between two communities after the kidnapping of a teenage girl in Roorkee area of ​​Uttarakhand
Spread the love

रुड़की के सुल्तानपुर क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी 14 साल की एक किशोरी संदिग्ध हालात में गायब हो गई। परिजनों ने गांव के ही दूसरे समुदाय के दो भाइयों पर किशोरी के अपहरण करने का आरोप लगाया। परिजनों ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखवाया। रविवार सुबह किशोरी के अपहरण की सूचना हिंदुवादी संगठनों तक पहुंची तो पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। बड़ी तादात में लोग उस गांव में पहुंच गए थे। कुछ ही देर बाद दूसरे समुदाय के लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई थी। देखते ही देखते दोनों समुदायों के बीच मारपीट शुरू हो गई। उसके बाद मौके पर पथराव होने लगा था। घटना की सूचना मिलते ही लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, लक्सर कोतवाल राजीव रौथाण, खानपुर एसओ रविंद्र शाह सहित आसपास के तमाम थानों से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। उसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए उपद्रवियों को खदेड़ दिया था। पथराव में करीब 10 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

गांव में पुलिस तैनात

गांव में हुई इस घटना में करीब 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को लाठियां फटकारकर भगाया। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ निहारिका सेमवाल के मुताबिक मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों आरोपियों और गायब किशोरी की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें- आयुष्मान केंद्रों में होगा सोशल मीडिया की लत का उपचार, चपेट में आ रहे लोग


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *