चारधाम यात्रा:खुले आसमान के नीचे सोए श्रद्धालुओं का टूटा सब्र, काटा हंगामा

Chardham Yatra 2024
Spread the love

Chardham Yatra 2024: नई गाइडलाइन जारी होने के बाद चारधाम यात्रा की व्यवस्थाएं बेपटरी होने लगी हैं। गुरुवार को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय और आईजी करन नगन्याल ने मोर्चा संभाल व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। यात्रियों के मुताबिक ट्रांजिट कैंप में प्रशासन के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। हर कोने में तीर्थ यात्री अपनी बसों के साये में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं। प्रशासन ने दावा किया था कि जिन यात्रियों को पंजीकरण के लिए रुकना पड़ेगा उनकी रहने और खाने की व्यवस्था प्रशासन करेगा। जबकि तीर्थयात्री स्वयं की व्यवस्था से भोजन बना रहे हैं।

11 मई से अब तक नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन

ट्रांजिट कैंप में तमाम श्रद्धालु 11 मई से हैं। ग्वालियर के मुल्लू सिंह के मुताबिक  वह 50 लोगों के साथ ट्रांजिट कैंप में 11 मई को पहुंच चुके थे। लेकिन आज तक उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। उनका यात्रा शेड्यूल 12 मई से 22 मई तक का था। लेकिन अब 19 मई तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं होगा। प्रशासन की कमी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *