Uttarakhand Weather:कल से पूरे हफ्ते बारिश और कई इलाकों में बर्फबारी के आसार
Uttarakhand Weather:उत्तराखंड में कल से मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक कल से 21 जनवरी तक पूरे हफ्ते विभिन्न जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। कल और परसों पूरे राज्य में बारिश की संभावना है।

Uttarakhand Weather:कल यानी बुधवार से उत्तराखंड में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक बुधवार से पूरे उत्तराखंड में बारिश की संभावना है। बारिश का दौर 21 जनवरी तक चल सकता है। राज्य में रविवार को हुई बारिश और पर्वतीय इलाकों में हुए हिमपात से ठंड चरम पर पहुंच गई है। सोमवार से लेकर आज तक मौसम साफ बना रहा। आज सुबह से ही पर्वतीय इलाकों में धूप खिली हुई थी। सुबह पर्वतीय इलाकों में चारों ओर पाले की सफेद चादर बिछी हुई थी। मैदानी इलाकों में कोहरा लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है। मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी कर उत्तराखंड में 15 जनवरी से 21 जनवरी तक बारिश के आसार जताए हैं। बारिश से राज्य में ठंड में और भी बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही है।
बर्फबारी का भी पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने राज्य में 15 से 21 जनवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक 15 और 16 जनवरी को पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। राज्य में 17 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा। उसके बाद 18 से 21 जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15,18,19 और 20 जनवरी को राज्य के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। साथ ही 16 जनवरी को राज्य में 25 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के आसार हैं।