चैंपियन का विधायक उमेश कुमार के दफ्तर पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल
खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और मौजूदा विधायक उमेश कुमार के बीच सुलग रही रंजिश की चिंगारी ने आज खूनी संघर्ष का रूप अख्तियार कर लिया है। आरोप है कि पूर्व विधायक चैंपियन ने आज समर्थकों संग विधायक उमेश कुमार के दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ मचाई और ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में विधायक के तीन समर्थक घायल हुए हैं। इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।

खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और वर्तमान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच अर्से से चल रही रंजिश आज खूनी संघर्ष में बदल गई है। दरअसल, दोनों नेता एक-एक दूसरे को सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन ललकारते रहते हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार को पूर्व विधायक चैंपियन ने विधायक उमेश कुमार से अपशब्द कहे थे। इससे आक्रोशित उमेश कुमार रात में ही अपने सर्मथकों संग पूर्व विधायक चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा स्थित महल के बाहर तक पहुंच गए थे। उन्होंने चैंपियन को खुले तौर पर ललकारा था। इस विवाद ने आज खूनी रंजिश का रूप धारण कर लिया है। इसके जवाब में आज चैंपियन और उनके समर्थक विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने कार्यालय में तोड़फोड़ और फायरिंग की। बताया जा रहा है कि मारपीट में विधायक के तीन समर्थक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही आसपास के थानों से भी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात करनी पड़ी।
विवाद और बढ़ने की आशंका
विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच 2022 विस चुनाव से ही विवाद चल रहा है। दोनों आए दिन एक-दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। कल तो मर्यादा तार-तार हो गई थी। कल अपशब्द कहने से आक्रोशित विधायक उमेश कुमार चैंपियन के कैंप कार्यालय और आवास तक भी पहुंच गए थे। बाकायदा विधायक उमेश कुमार ने इसका लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चैंपियन को खुली चुनौती दी थी। आज उसी के जवाब में चैंपियन और उनके समर्थकों ने उमेश कुमार के दफ्तर पर धावा बोल दिया था। आज चैंपियन ने विधायक के दफ्तर में हथियारों संग घुसने का वीडियो सोशल मीडिया में खुद पोस्ट किया है।