केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा पहुंचे जागेश्वर धाम, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Central Minister BL Verma reached Jageshwar Dham
Spread the love

BL Verma in Jageshwar Dham: मोदी सरकार में दोबारा राज्यमंत्री बनने के बाद सोमवार शाम ही वह जागेश्वर धाम पहुंच गए थे। मंगलवार सुबह उन्होंने परिवार सहित जागेश्वर ज्योर्तिलिंग, महामृत्युंजय, पुष्टीदेवी, केदारनाथ और कुबेर मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजन किया। उन्होंने परिवार के साथ रुद्राभिषेक और हवन भी किया। उसके बाद सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की। इससे पूर्व जागेश्वर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट और आचार्य गिरीश भट्ट सहित अन्य पुजारियों ने अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। आचार्य गिरीश भट्ट की अगुवाई में उनका अनुष्ठान संपन्न हुआ। आचार्य गिरीश भट्ट ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा की जागेश्वर धाम के प्रति गहरी आस्था है। वह समय-समय पर इस धाम में आकर भगवान भोलेनाथ का पूजन करते रहते हैं। इस मौके पर पंडित तारा दत्त भट्ट, पंडित पूरन भट्ट, आचार्य हंसा भट्ट सहित अन्य पुजारी मौजूद रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *