Video:जागेश्वर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, मास्टर प्लान को लेकर कही ये बड़ी बात
Ajay Tamta in Jageshwar Dham:केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद अजय टम्टा का पहली बार जागेश्वर धाम पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने मंदिरों में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। साथ ही जागेश्वर धाम के लोगों को मास्टर प्लान के बारे में भी जानकारी दी।
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा रविवार सुबह जागेश्वर धाम पहुंचे। मंदिर प्रवेश द्वार पर जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष नवीन भट्ट की अगुवाई में आचार्य गिरीश भट्ट सहित अन्य पुजारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने जागेश्वर ज्योर्तिलिंग, महामृत्युंजय, पुष्टि देवी, बटुक भैरव और कुबेर आदि मंदिरों में विधिवत पूजा अर्चना की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट, जिला पंचायत सदस्य नंदन सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष हरीश प्रसाद, पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हरीश भट्ट, रूप सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
भव्य बनेगा जागेश्वर का मास्टर प्लान
केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जागेश्वर को दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसके लिए जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि उनके हितों को ध्यान में रखते ही मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। मास्टर प्लान के शेष कार्य शुरू होने से पहले स्थानीय पब्लिक के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी बैठक भी करेंगे।
लोगों ने सौंपा ज्ञापन
जागेश्वर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन सौंप मास्टर प्लान के संबंध में उपज रहे असमंजस को दूर करने की मांग उठाई। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि स्थानीय लोगों के हितों के अनुरूप ही मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इस संबंध में वह श्रावणी मेले के उदघाटन से एक दिन पूर्व यानी 15 जुलाई को एक बैठक भी करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, गिरीश भट्ट, विपिन भट्ट, पूर्व प्रधान हरिमोहन भट्ट, पंडित आनंद भट्ट आदि शामिल रहे।