तीन बुक सेलर्स पर केस दर्ज, निजी स्कूलों से मिलीभगत कर चल रहा था बड़ा खेल

Administration raids book shops in Dehradun
Spread the love

देहरादून में स्कूलों में किताबों के नाम पर चल रहे खेल का पर्दाफाश हुआ है। डीएम सविन बंसल के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने कई किताबों की दुकानों में छापेमारी की। कई स्कूलों में किताबों के कवर बदलकर कमाई का खेल चल रहा था। मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट को निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की जांच सौंपी थी। शनिवार को पूरी टीम  ने शहर में उतारकर किताबों की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम हर गिरि और सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह की टीमों ने कल ब्रदर पुस्तक भंडार सुभाष रोड और नेशनल बुक डिपो डिस्पेंसरी रोड के साथ ही यूनिवर्सल बुक डिपो राजपुर रोड पर छापेमारी की। डीएम सविन बंसल के मुताबिक यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो और ब्रदर पुस्तक भंडार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पुलिस में मुकदमा दर्ज करावाया गया है। बताया कि स्टॉक रजिस्टर और बिल बुक को भी जब्त किया गया है।

ये भी पढ़ें-आज से सिद्धार्थी संवत्सर शुरू, राजा और मंत्री होंगे सूर्य, जानें किसे अपैट और वामपाद दोष


Spread the love