परीक्षा में भाई को लाभ पहुंचाने के आरोपी प्रवक्ता पर मुकदमा

Principal of Kashipur Polytechnic has filed a case against the spokesperson
Spread the love

राजकीय पॉलीटेक्निक काशीपुर के प्रधानाचार्य बीपी सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की से संचालित शीतकालीन सेमेस्टर परीक्षा 2022-23 के काशीपुर पॉलीटेक्निक के मूल्यांकन केंद्र में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रवक्ता सचिन सक्सेना को सह उप नियंत्रक नामित किया गया था। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य भी किया। इसी वर्ष उनके सगे भाई नितिन सक्सेना ने रुड़की केंद्र से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पंचम सेमेस्टर की परीक्षा दी थी।

खुद ही जांची कॉपी नंबर भी दिए

प्रवक्ता सचिन ने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में अपने भाई को अनुचित लाभ पहुंचाया। उन्होंने खुद अपनी भाई की पुस्तिका में उत्तर लिखे और खुद नंबर दिए। आंतरिक जांच समिति ने इन आरोपों की पुष्टि की। इसके बाद प्रवक्ता सचिन सक्सेना का तबादला गोपेश्वर कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें

उत्तराखंड निर्मित 11 दवाओं के सैंपल फेल…https://medianetwork24.com/samples-of-11-medicines-manufactured-in-uttarakhand-that-have-reached-the-market-fail/

प्रधानाचार्य ने दर्ज कराया मुकदमा

आरोप पत्र प्रस्तुत होने पर प्राविधिक शिक्षा परिषद के निदेशक ने आरोपी प्रवक्ता सचिन और भाई नितिन के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *